पुलिस ने पीडि़ता के पुत्र सहित दो आरोपियों गिरफ्तार कर भेजा जेल
भिण्ड, 23 अप्रैल। देहात थाना इलाके के भारौली रोड पर गत दिवस महिला को गोली मार कर घायल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने आज धर दबोचा। जानकारी के अनुसार महिला कमला देवी पत्नी हरगोविन्द कुशवाह उम्र 48 साल निवासी ग्राम कटना का पुरा के बाएं हाथ में गत 21 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी थी। पुलिस ने घटना का खुलासा कर यह साजिश रचने वाले फरियादिया के पुत्र राघवेन्द्र सिंह कुशवाह व उसके मित्र प्रदीप कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे ने बताया कि गोली लगने से घायल कमला देवी ने पुलिस को बताया कि 21 अप्रैल सुबह वह अपने लड़के राघवेन्द्र के साथ मोटर साइकिल पर बैठकर अपने घर कटना का पुरा अपने जेठ की लड़की की शादी पर पैर पूजने के लिऐ भिण्ड जा रही थी। इसी दौरान करीब सुबह सात बजे के भारौली रोड पर अज्ञात व्यक्ति ने मेरे लड़के राघवेन्द्र की मोटर साइकिल के सामने अपनी बाईक लगाकर रोक लिया, तो राघवेन्द्र बाईक से उतर कर खेतों की तरफ भाग गया। उसी दौरान बाईक सवार अज्ञात व्यक्ति ने मेरे बाएं हाथ में कट्टे से गोली मार दी और वह भिण्ड की ओर भाग गया। कुछ देर बाद लड़का राघवेन्द्र आ गया और उसने राहगीर की मदद से जिला अस्पताल भिण्ड भर्ती कराया।
घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी देहात द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर घायल एवं उसके लड़के से अलग-अलग पूछताछ की गई तो मां ने पहले एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारना बताया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर वह अपने लड़के राघवेन्द्र के ससुर, साले और रिश्तेदारों के नाम बताने लगी और घायल कमला देवी के लड़के राघवेन्द्र द्वारा अपने ससुराल पक्ष के लोगों के नाम बताने पर थाना देहात पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। राघवेन्द्र द्वारा बताए गए संदेहियों को तत्काल उनके निवास पर तलाश किया गया तो वह सभी अपने-अपने घर पाए गए। मामला संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस द्वारा मामले की बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि घायल कमला देवी के पुत्र राघवेन्द्र की ससुराल बरौली मौ के मानसिंह कुशवाह के यहां है। मानसिंह की पुत्री राजकुमारी की शादी के बाद से ही राघवेन्द्र से झगड़ा होने पर दहेज एक्ट का मुकद्दमा थाना मौ में कायम हुआ था, जिसकी तारीख पेशी चल रही है। पेशी के दौरान गवाहों को डराने धमकाने एवं राजीनामा का दबाव बनाने के लिए पुन: थाना मौ में 25 फरवरी 2022 को प्रकरण क्र.37/22 धारा 341, 323, 294, 506, 34,195 भादंवि का दूसरा अपराध दर्ज हुआ तो राघवेन्द्र ने अपने ससुराल वालों को झूठा फंसाकर अपने केस में राजीनामा का दबाव बनाने के लिए अपने दोस्त के साथ 20 अप्रैल को योजना बनाकर 21 अप्रैल को सुबह लगभग सात बजे घटना को अंजाम दे दिया।
आरोपियों ने कबूल किया गुनाह
देहात थाना प्रभारी रामबाबू सिंह यादव द्वारा राघवेन्द्र सिंह से पुन: बारीकी पूछताछ की गई तो राघवेन्द्र ने बताया कि उसके ऊपर चल रहे प्रकरणों से तंग आकर अपने रिश्तेदार मानसिंह कुशवाह, गंगासिंह, पवन, योगेश, कल्लू उर्फ कोमल सिंह, ऊदल कुशवाह को झूठा 307 के केस में फंसाने के लिए अपने मित्र प्रदीप पुत्र रूपनारायण कुशवाह निवासी बसंत नगर फलमण्डी रतनूपुरा रोड भिण्ड के साथ मिलकर साजिश रची और 21 अप्रैल को भिण्ड जाते समय रास्ते में सुबह करीब सात बजे भारौली रोड पर मां कमला देवी को कट्टे से फायर कर घायल करवाया था। प्रकरण का खुलासा होने पर आरोपी राघवेन्द्र सिंह कुशवाह व प्रदीप सिंह कुशवाह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी प्रदीप के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा, मोटर साइकिल एवं घटना स्थल से खाली खोखा जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी राघवेन्द्र आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिस पर पूर्व के भी अपराध पंजीबद्ध है।