सपने एक दिन में पूरे नहीं होते, उनके लिए निरंतर प्रयास जरूरी हैं : मंत्री डॉ. भदौरिया

सहकारिता मंत्री की मंशानुसार जिले में किया गया कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

भिण्ड, 23 अप्रैल। भिण्ड जिले में छात्र-छात्राएं 10वीं और 12वीं करने के बाद वे कौन-सा कैरियर चुनें या फिर किस कोर्स में प्रवेश लें छात्र-छात्राएं संशय की स्थिति में रहते हैं। इस संबंध में सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया के विशेष प्रयास किए जाने की मंशानुसार जिला प्रशासन एवं सहयोगी जनों द्वारा भिण्ड जिले में शासकीय एवं अशासकीय स्कूल एवं कालेजों में पढ़ रहे छात्र, छात्राओं के कैरियर को ध्यान में रखते हुए कैरियर काउंसलिंग का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में किया गया। कैरियर काउंसलिंग में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया, वेरिटस टेक्नोलॉजी पुणे के फाइनेंस डायरेक्टर मनोज पचौरी, सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल के प्राचार्य सुधाकर पराशर, रिसर्च अफिसर माल्टा धीरेन्द्र सिंह तोमर वर्चुअल माध्यम से एवं सभागार से कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर, डायरेक्टर आरडीएसओ रेलवे मंत्रालय बीपीएस भदौरिया सहित अन्य अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि कक्षा नौवी से 12वीं तक के छात्रों को उनके करियर के लिए सही मार्गदर्शन मिले, इसके लिए कैरियर काउंसलिंग की शुरुआत की है। यह अभिनव पहल किशोर-किशोरियों के लिए उनके बारे में उनके सभी संदेहों को दूर करने में मदद करने के लिए एक मार्गदर्शक शक्ति के रूप में कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि कक्षा नौवी से 12वीं तक के बच्चे अपने जीवन के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं। इस समय के दौरान उन्हें केवल किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होती है, जो उनका मार्गदर्शन कर सके, उनके सपनों को समझ सके और उन पर विश्वास कर सके। उन्हें हाथ पकडऩे की जरूरत है और उन पर दूसरों के सपने और सामान का बोझ नहीं होना चाहिए। हमने इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कैरियर काउंसलिंग की पहल की है। उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करने पड़ते हैं। हमें यह तो पता है कि हमें क्या बनना है, लेकिन कैसे बनना यह मालूम नहीं है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि आपके जीवन में महत्वपूर्ण क्या है, यह जानना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना ही सफल छात्र के गुण होते हैं। बिना लक्ष्य के किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिलती है।
डायरेक्टर आरडीएसओ रेलवे मंत्रालय बीपीएस भदौरिया ने छात्र-छात्राओं को बताया कि विद्यार्थी जो 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुके होते हैं, अपने कैरियर को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं। इसके लिए कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया है। उन्होंने शिक्षा एवं कैरियर के संबंध में बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देकर उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आपकी राह में कठिनाई आएगी पर आप हिम्मत न हारें, कोशिश करते रहें, निरंतर प्रयास करते रहें परिणाम के बारे में न सोचें। आप सब में जज्बा है, आपके लिए संसाधनों की भी कोई कमी नहीं है। टीम बना कर पढ़ाई करें, 12वीं पर फोकस करिए, कैरियर के रास्ते अपने आप खुल जाएंगे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि बच्चे परीक्षा को लेकर तनाव में न आएं और न ही वे हतोत्साहित हों। पढ़ाई के प्रति उनका पूरी तरह उत्साहवर्धन किया जाएगा। समय-समय पर बच्चों की काउंसिलिंग कर अध्ययन की उचित सलाह दी जाएगी। उन्होंने बच्चों को समझाइश दी कि वे मेहनत से पढ़ाई करें, सफलता और असफलता की चिंता न करें, बल्कि आत्मविश्वास एवं एकाग्रता के साथ पढ़ाई पर ध्यान दें।