कलेक्टर ने रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट हेतु किया निरीक्षण

भिण्ड, 23 अप्रैल। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने भिण्ड रेलवे स्टेशन पर एक्सपेरिमेंट वेस पर गुड्स शेड्स (रैक प्वाइंट) बनाए जाने हेतु रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से गुड्स शेड्स के लिए जरूरी सुविधाओं के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, नगर पालिका सीएमओ सुरेन्द्र शर्मा एवं रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे।