कलेक्टर ने वार्ड क्र.11 के पात्र-अपात्र हितग्राहियों से चर्चा की
भिण्ड, 23 अप्रैल। कलेक्टर ने नगर पालिका परिषद भिण्ड के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के वार्ड क्र.11 के पात्र-अपात्र हितग्राहियों से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र-अपात्र हितग्राहियों की सूची नगर पालिका द्वारा वार्ड वार चस्पा की जाएगी और नगर पालिका क्षेत्र के सभी हितग्राहियों की पूरी सूची नगर पालिका परिषद में चस्पा की जाएगी। उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा कर पूछा कि किसी अधिकारी कर्मचारी ने प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत पात्र-अपात्र करने के लिए कोई पैसे की मांग तो नहीं की या आपको गुमराह तो नहीं किया। इस दौरान एसडीएम भिण्ड अटेर उदय सिंह सिकरवार, सीएमओ नगर पालिका सुरेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।