भाजपा की मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
भिण्ड, 23 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन पर शनिवार को होटल इंपीरियल किंग भिण्ड में मण्डल स्तीय प्रशिक्षण कार्यशाला बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर ने की। इसके अलावा बैठक में जिला संगठन प्रभारी भिण्ड जयप्रकाश राजौरिया, सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक राकेश सूर्यवंशी, जिला महामंत्री कमल शमा, धीरसिंह भदौरिया एवं धर्मसिंह उपस्थित रहे। बैठक में आगामी 30 अप्रैल एवं एक मई को बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री, बीएलए एवं फाइबर योद्धाओं के प्रशिक्षण के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने बताया कि हमारे कार्यकर्ताओं को शासन की जनहितैषी योजनाओं को बूथ स्तर पर बताकर जन-जन को भाजपा से जोडऩे का प्रयास करना है। जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया ने बताया कि 30 अप्रैल एवं एक मई को मण्डल स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें हर मण्डल में एक प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है।
बैठक में पूर्व विधायक शिवशंकर समाधिया, पूर्व जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा अजय सिंह भदौरिया, सज्जन सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, उपेन्द्र राजौरिया, राधाकृष्ण शर्मा, फरेन्द्र सिकरवार, शैलेन्द्र गुर्जर, पिंकी शर्मा, संजीव नायक, अर्पित मुदगल, कार्यालय मंत्री आरबी सिंह बघेल, जिला कोषाध्यक्ष मनोज शास्त्री, जिला सह कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह कुशवाह, सह कार्यालय मंत्री रोहित शाक्य, जिला आईटी प्रभारी रामू कुशवाहा, जिला सोशल मीडिया संयोजक मोनू नरवरिया, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी शेखर खटीक के अलावा जिले के पदाधिकारी एवं मण्डल अध्यक्ष, वरिष्ठ कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।