लोड शेडिंग के नाम की बिजली की कटौती

बिजली विभाग की मनमानी से जनता हुई त्रस्त

भिण्ड, 23 अप्रैल। वर्तमान में मेहगांव क्षेत्र बिजली की समस्या से जूझ रहा है, कभी दिन में तो कभी रात में घण्टों कटौती की जा रही है। यह कटौती लोड शेडिंग के नाम पर की जा रही है और ऐसे में किसान अपने खेती काम काज को छोड़कर पशुओं की पानी की व्यस्था में लगा हुआ है। किसानों को इस मुसीबत में साथ देने वाला तो कोई नहीं, बल्कि नुक्सान करने वाले बहुत हैं।
ऐसे में शनिवार को सुबह तीन बजे लाईन लोड शेडिंग में ग्रामीण आवादी फीटर को बंद किया गया। उसके बाद लाइन 5:44 बजे पर गुटोर आवादी को चालू किया गया। उसके 21 बाद लाईन चलाकर 6:05 बजे पर फिर बंद किया गया। जब इस संबंध में जेई से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि लाईन लोड शेडिंग में बंद है, जबकि सच यह है कि लाईनमेन द्वारा परमिट लिया गया, जो 9:58 बजे पर बापस किया गया। यह परमिट चार घण्टे तक चला, फिर उसके 17 मिनिट चलने के बाद 10:15 बजे लाईन को बंद किया गया तथा 11 बजे पुन: चालू किया गया।

इनका कहना है-

लाईन लोड शेडिंग में बंद हो रही, इसके अलावा मेंटिनेंस है, यदि गाता फीडर पर मेंटिनेंस नहीं हो रहा तो में जांच कराकर कार्रवाई करूंगा।
अशोक शर्मा, एसई, मप्र मक्षेविवकंलि भिण्ड