रासयो स्वयं सेवकों ने एमजेएस परिसर में पक्षियों के लिए टांगे सकोरे

भिण्ड, 21 अप्रैल। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-एक के स्वयं सेवकों ने गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में पंछियों को दाना पानी के लिए सकोरे लगाए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव, रासेये इकाई एक की कार्यक्रम अधिकारी कमला नरवरिया, डॉ. ममता भदौरिया, डॉ. अनीता बंसल व स्वयं सेवक बालकिशन बौहरे, अभिषेक प्रजापति रामलखन इत्यादि उपस्थित रहे।