भिण्ड, 20 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी वर्तमान में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है। जिसके तहत बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बालाजी नगर निवासी शहीद रमेश शर्मा के परिजनों को पुष्पमाला, शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा शहीदों व महापुरुषों का पूरा मान सम्मान करती है, आज हम शहीदों के बलिदान के कारण ही खुली हवा में सांस ले रहे हैं। पाठक ने कहा कि शहीद परिवार हमारी धरोहर है और उनके मान-सम्मान के लिए हम सदैव तैयार हैं। देश को आजाद कराने में और देश की सीमाओं को सुरक्षित करने में जिन लाखों लोगों ने अपनी शहादत दी, उसी कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमारे देश में एकमात्र राजनीतिक दल भाजपा है जो कि शहीदों के सम्मान की परंपरा को आगे बढ़ा रही है। कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अशफाक खान, वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र तिवारी, मण्डल मंत्री सूरज बरुआ, प्रतीक पांडे, सचेत दीक्षित, राघवेन्द्र करैया, अविनाश शर्मा, शरद कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।