भाजयुमो ने सामाजिक पखवाड़े के तहत महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई

भिण्ड, 20 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाने का संकल्प लिया गया है। इसी के तहत बुधवार को भारतीय जनता युवामोर्चा भिण्ड द्वारा नगर में स्थापित स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारियों की मूर्तियों, महापुरुषों एवं शहीद स्मारक की साफ-सफाई कर माल्यार्पण कर मनाया। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अतिराज सिंह नरवरिया ने किया।
कार्यक्रम का प्रारंभिक केन्द्र शहीद स्तंभ रहा, जिस पर कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई-धुलाई की गई। क्रम को आगे बढ़ाते हुए महाराणा प्रताप की प्रतिमा सर्किट हाउस, शहीद भगत सिंह की प्रतिमा किला गेट, महात्मा गांधी की प्रतिमा गोल मार्केट, लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा शास्त्री चौराहा, मैथिलीशरण गुप्त की प्रतिमा बस स्टैण्ड, सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा सुभाष तिराहा, दुर्गादास राठौर की प्रतिमा भीम नगर चौराहा, स्वामी विवेकानंद और विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा जैन महाविद्यालय पर माल्यार्पण किया गया। तदुपरांत भिण्ड नगर में निवासरत स्वतंत्रता सैनानियों के परिवारजनों को पुष्पमाला पहनाकर शॉल श्रीफल भेंट किया। इस अवसर पर सह जिला मीडिया प्रभारी अमित यादव, राजीव मिश्रा, हरिकिशन चौधरी, दीपेश तोमर, लवकुश परिहार, गोपाल सोनी, प्रशांत राजपूत, अभिनव तोमर, अंकित शर्मा, रीतेश भदौरिया, उमेश शर्मा, सौरव पुलक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।