प्रभारी मंत्री राजपूत आज भिण्ड आएंगे

जियोस की बैठक में लेंगे भाग

भिण्ड, 20 अप्रैल। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत एक दिवसीय प्रवास पर 21 अप्रैल को भिण्ड में पधार रहे है।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत गुरुवार को सुबह 10 बजे खजुराहो से प्रस्थान कर शाम चार बजे भिण्ड आएंगे, तदुपरांत 4.30 बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में जिला योजना समिति की बैठक लेंगे। पांच बजे खनिज प्रतिष्ठान समिति की बैठक लेने के उपरांत छह बजे सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों से भेंट करेंगे। प्रभारी मंत्री राजपूत शाम सात बजे भिण्ड से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।