रास्ते में हुआ प्रसवा, डायल-100 ने पहुंचाया अस्पताल

भिण्ड, 19 अप्रैल। गोहद के ग्राम बड़ागढ़ निवासी एक महिला को विगत अद्र्ध रात्रि उपरांत अस्पताल जाते समय रास्ते में प्रसव हो गया। सूचना उपरांत डायल-100 के स्टाफ ने उस महिला और नवजात को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
जिले के थाना गोहद के अंतर्गत ग्राम बड़ागढ़ निवासी बनवारी लाल जाटव अपनी 40 वर्षीय पत्नी को सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे प्रसव हेतु अस्पताल ले जा रहे थे। गोहद के पास जेल रोड़ उसका प्रसव हो गया, मध्य रात्रि में अन्य कोई सहायता नहीं मिलने पर महिला के परिजनों द्वारा महिला एवं बच्चे को अस्पताल पहुंचने हेतु सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दी। सूचना प्राप्ति पर तत्काल भिण्ड जिले के गोहद थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 एफआरव्ही स्टाफ ने स्थल पर पहुंचकर बताया कि महिला ने प्रसव उपरांत बच्चे को जन्म दिया था। महिला और बच्चे के प्राथमिक उपचार हेतु चिकित्सा वाहन व्यस्त होने एवं अन्य कोई साधन उपलब्ध नहीं होने पर परिजन ने डायल-112/100 सेवा से मांगी मदद, पुलिस स्टाफ ने एफआरव्ही वाहन से महिला और बच्चे को परिजन के साथ ले जाकर गोहद अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां महिला और नवजात बच्चे का उपचार किया जा रहा है।