दंदरौआ धाम में 12 जोड़ों का हुआ पाणिग्रहण संस्कार

सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित

भिण्ड, 19 अप्रैल। दंदरौआधाम में श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास जी महाराज के सानिध्य में निव्या बंधन सर्वजातीय शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन मंगलवार को आयोजित किया गया। इसमें बारह जोड़ों का विधि विधान से पं. रामलखन कटारे ने हिन्दू रीति रिवाज से पाणिग्रहण संस्कार संपन्न करवाया।
इस अवसर पर समिति की ओर से वर-वधु को उपहार दान दिया गया तथा दोनों पक्षों को भोजन देकर विवाह कार्यक्रम संपूर्ण किया गया। इस मौके पर महंत श्री रामदास महाराज ने राहुल जाट संग प्रियंका जाट, अर्जुन बाल्मीक संग रोशनी बाल्मीक, मुकेश कुशवाह संग अंजली कुशवाह, संजू कुशवाह संग प्रेमवती कुशवाह, विकास खटीक संग बंदना खटीक, वीरू चकवा संग कृष्णा चकवा, रामवीर कुशवाह संग नीतू कुशवाह, वीरेन्द्र माहौर संग बंदना, राजवीर कुशवाह संग रानी कुशवाह, रवि बाथम संग मुस्कान, सौरभ संग प्रिया, आकाश परिहार संग सपना परिहार सहित बारह जोड़ों को मंगलमय एवं सुखमय जीवन व्यतीत करने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर पं. श्याम बिहारी दुबे, अंबरीश आचार्य, प्रदीप राणा, संदीप राणा, ओम पचौरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। अगला सामूहिक विवाह सम्मेलन दो मई को किया जाएगा, जिसके लिए पंजीयन प्रक्रिया जारी है।