आयुष्मान कार्ड धारकों को बताया शासन की योजनाओं के लाभ : गुर्जर

भाजपा ने मनाया वित्तीय समावेशी गौरव दिवस

भिण्ड, 17 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन पर सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय समावेशी गौरव दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आयुष्मान कार्ड धारकों को शासन की योजनाओं के बारे में दी जानकारी। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महपत सिंह गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी जैन, जिलामंत्री उपेन्द्र राजौरिया, जिला कार्यालय मंत्री आरबी सिंह बघेल मंचासीन रहे। संचालन मण्डल अध्यक्ष प्रदीप भदौरिया ने किया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया ने बताया कि आज सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत वित्तीय समावेशी गौरव दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर ने सभी आयुष्मान कार्ड धारकों को बताया कि शासन की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए जो पांच लाख तक इलाज मुफ्त मिलता है, क्योंकि हमारी सरकार ने आप सब को लाभ पहुंचाने के लिए ही इन योजनाओं को शुरू किया है। समावेशी भाव के साथ सरकार काम कर रही है। किसान, महिला, गरीब, पिछड़े वर्गों के लिए शासन संवेदनशील है, योजना का लाभ आमजन को मिले इस निमित्त शासन की सोच समावेशी है।
पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि हमारी सरकार पिछड़े समाज के लिए निरंतर नई योजनाएं लाकर काम कर रही है, शासन की बहुत सारी योजनाओं को सरकार ने चालू किया है उन सभी योजनाओं का हमें पात्रता के साथ लाभ लेने की आवश्यकता है।


प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महपत सिंह गुर्जर ने कहा कि हमारी केन्द्र एवं राज्य की सरकारें निरंतर पिछड़े समाज किसान महिलाओं के लिए काम कर रही हैं। योजनाएं लागू करके लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है, हमें स्वास्थ्य बीमा लाभ प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य बीमा कराना चाहिए। जिससे समय पर मुफ्त इलाज मिल सके। कार्यक्रम में जिला सह मीडिया प्रभारी अमित यादव, जिला सह कार्यालय मंत्री रोहित शाक्य, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी शेखर खटीक, सूरज शिवहरे, अभिषेक मिश्रा, विनोद कुमार, लालाराम एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।