दलित एवं गरीबों का विकास ही बाबा साहब को सच्ची श्रृद्धांजलि : निराला

भाजपा मण्डल मिहोना ने धूमधाम से मनाई डॉ. अंबेडकर की जयंती

मिहोना,14 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी मण्डल मिहोना द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मण्डल अध्यक्ष विकास बौहरे के नेतृत्व में वार्ड क्र.12 अशोकन मोहल्ले में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व व्याख्याता अवधेश बरसेना ने की।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता पूर्व पार्षद हरिबाबू निराला ने कहा कि शोषित, दलित, गरीब एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों का सर्वांगीण विकास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जा रहा है, यही भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। डॉ. भीमराव जी को कानून का जनक माना जाता है, उन्होंने विश्व का सबसे बड़ा संविधान लिखा है। जिसमें 22 अनुच्छेद, 365 धाराएं एवं 9 परिशिष्ट हैं, जोकि विश्व का सबसे बड़ा संविधान है। हम सभी को उनके द्वारा बताए गए आदर्शों पर चलना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मण्डल मंत्री डॉ. अमित कुमार ने कहा कि तमाम शोषित दलितों का विकास केन्द्र एवं प्रदेश शासन द्वारा किया गया है। हम सभी को भाजपा का तहेदिल से समर्थन करना है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि महानुभावों ने डॉ. अम्बेडकर की छत्री पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर वासुदेव बघेल, धीरज बौहरे, योगेन्द्र भारती, रामकुमार आचार्य, सुदामा बरसेना, सुरेश वरसेना, मोनू, बबलू बरसेना एवं समस्त वार्डवासी उपस्थित रहे।