भिण्ड, 13 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद श्रीमती संध्या राय अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत भिण्ड और दतिया जिले के प्रवास पर रहकर अनेक कार्यक्रमों में होगी।
भाजपा मीडिया सेंटर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्रीमती संध्या राय अपने निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार 14 अप्रैल को शाम चार बजे ग्राम कल्याणपुरा गोहद में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहेगी। छह बजे मेहगांव मण्डल स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल रहेगी। 15 अप्रैल को चंबल कॉलोनी इटावा रोड भिण्ड निज निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। शाम सात बजे भिण्ड मेले के उद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल रहेगी। 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे रावतपुरा धाम मन्दिर के दर्शन करेगी। दोपहर एक बजे असवार में स्थानीय कार्यक्रम में रहेगी। तीन बजे सेवड़ा में किसानों से संपर्क करेगी। शाम पांच बजे अमायन में रहेगी। 17 अप्रैल को सुबह 10 बजे चंबल कॉलोनी इटावा रोड भिण्ड निज निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगी। 18 अप्रैल को दोपहर 12 कंचनपुरा में किसानों से संपर्क करेंगी। दो बजे गोहद (मालनपुर) में उद्योग विभाग की बैठक में शामिल रहेंगी। शाम चार बजे गोहद के कार्यक्रम में शामिल रहेंगी।