जलियांवाला बाग के शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता :तिवारी

शहीद स्मारक पर समाजसेवी धर्मेन्द्र तिवारी के साथ युवाओं ने दीप प्रज्वलित कर श्रृद्धांजलि अर्पित की

भिण्ड, 13 अप्रैल। एक अंग्रेजों का पाप सबसे बड़ा वह है जलियांवाला बाग जहां ब्रिटेन हुकूमत ने पंजाब के जलियांवाला बाग में बिना आदेश के गोली चलवा कर हमारे भारतीय सैनिकों को खून से लथपथ कर दिया था इस घटना की चिंगारी पूरे देश में आग की तरह फैल गई और भारतीय सैनिक शहीद हो गए उनके चरणों में में भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित करता हूं जिनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह बात भारतीय जनता युवामोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समाजसेवी धर्मेन्द्र तिवारी ने युवाओं को शहीद स्मारक पर संबोधित करते हुए कही।
समाजसेवी तिवारी ने कहा कि आज देश में कुछ ऐसे ही अरविंद केजरीवाल जैसे लोग राष्ट्र द्रोहियों ने दिल्ली के शाहीन बाग को जलियांवाला बाग बनाने की कोशिश की और लोगों को भड़काकर देश में अशांति फैलाने का कार्य किया। यह देश अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्र हुआ है लेकिन राष्ट्र विरोधी ताकतों से नहीं हम सब मिलकर राष्ट्र द्रोहियों से मुकाबला कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस देश को आत्मनिर्भर बनाने की और आगे बढ़े ताकि हमारा राष्ट्र मजबूत हो। युवा समाजसेवी धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सभी युवक भिण्ड शहर के शहीद स्मारक पर पहुंचे जहां शहीद सैनिकों के चरणों में नमन करते हुए दीप प्रज्वलित किया और उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित कर और शहीदों के परिवार जनों को आत्म शांति की प्रार्थना की।
भाजपा जिला मंत्री श्रीमती रश्मि खटीक ने शहीदों को श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि अंग्रेजों से देश स्वतंत्र हो गया लेकिन हमारी राष्ट्रीय विरोधी ताकतों ने हमें गुलामी से जकड़ रखा है। हम सब संगठित होकर इसका जवाब दें और भारत को मजबूती की ओर आगे ले जाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सैनिकों के बीच जाकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनिल कुशवाह, जिला मंत्री उपेन्द्र राजौरिया, राधाकृष्ण शर्मा, कार्यालय मंत्री आरबी बघेल, युवामोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल पाठक, जिलाध्यक्ष विक्रांत कुशवाह, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप भदौरिया, शेरु पचौरी, श्याम सिंह राठौर, अर्पित मुदगल, दीपक शर्मा, डॉ. तोशेन्द्र मिश्रा, राजीव मिश्रा, पुष्पेन्द्र भारोली, विष्णु राजावत, रामअवतार शिवहरे, अभिषेक पुरोहित, अभिषेक मिश्रा, सूरज शिवहरे, मोनू भदौरिया, जयंत किरार, मयूर भदौरिया, हैरी चौधरी आदि उपस्थित थे।