चिलोंगा के ग्रामीणों ने लगाए सेल्समैन और सेकेट्री पर गंभीर आरोप

भिण्ड, 08 अप्रैल। अटेर क्षेत्र के ग्राम चिलोंगा निवासी कोकसिंह भदौरिया ने कलेक्टर को दिए आवेदन में चिलौंगा के सेल्समैन मनोज और सेकेट्री प्रवेश शर्मा पर खाद्यान्न ग्रामीणों को ना बांटने का आरोप लगाया है
कोकसिंह ने कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया कि सेल्समैन और सेकेट्री दबंगों का डर दिखाकर ग्रामीणों से जबरदस्ती अंगूठा लगवा लेते हैं और खाद्यान्न को अपने संबंधित दबंगों में चार-चार बार बांट दिया जाता है। मगर कई बार शिकायत करने पर भी सेल्समैन और सेकेट्री पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। आवेदन में कोकसिंह भदौरिया ने ग्रामीणों की कुछ आईडी नंबर भी दिए हैं। 28242737, 45417240, 27965022, 47129915 इन परिवार आईडियों तथा अन्य परिवारों को खाद्यान्न नहीं मिला। चिलौगा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिए आवेदन में सेल्समैन और सेकेट्री को हटाने की मांग की है। कोकसिंह भदौरिया के साथ रामसिया, शशांक, हरिकिशन ने भी सेल्समैन और सेकेट्री को हटाने की मांग की है।

इनका कहना है-

ग्रामीण द्वारा शिकायत की गई है, उसको जल्द से जल्द हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
अवधेश, जिला खाद्य अधिकारी भिण्ड