भाजपा के सामाजिक न्याय पखवाड़े में हर दिन आयोजित हो रहे सेवा कार्य

कार्यक्रम के प्रभारी नियुक्त

भिण्ड, 08 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सात अप्रैल से जिले में सामाजिक न्याय पखवाड़ा की शुरुआत की गई है, जो 20 अप्रैल तक चलेगा। इसके लिए जिला उपाध्यक्ष भाजपा उपेन्द्र शर्मा को पखवाड़ा प्रभारी बनाया गया है। जबकि अलग अलग कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग कार्यक्रम प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर के मार्गदर्शन के अनुसार पखवाड़ा 20 अप्रैल चलेगा। पहले दिन गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने आयुष्मान भारत योजना के तहत रोगियों के बीच पहुंच कर फल वितरण कर आयुष्मान कार्ड की जानकारी दी। इसके प्रभारी डॉ. शिवकुमार राजौरिया थे।

यह होंगे कार्यक्रम और प्रभारी

नौ अप्रैल को हर घर नल से जल कार्यक्रम के तहत नल का पूजन करेंगे। मन की बात में पीएम के अनुरोध पर पक्षियों के लिए मिट्टी का कटोरा उपहार में देंगे। प्रभारी राममिलन शर्मा होंगे। 10 अप्रैल को पीएम किसान योजना के तहत प्रधानमंत्री सम्मान निधि, बीमा योजा, सिंचाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा स्वास्थ्य कार्ड आदि की जानकारी दी जाएगी। प्रभारी संतोष मसूरी होंगे। 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले दिवस मनाया जाएगा। एससी स्कूल में स्टेशनरी का वितरण, प्रश्नोत्तरी, निबंध, भाषण स्पर्धा कराई जाएगी। प्रभारी रामसिंह कुशवाहा होंगे। 12 अप्रैल कोविड-19 टीकाकरण योजना के तहत आमजन, स्कूली विद्यार्थियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। सांसद, विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में केन्द्रों का दौरा करेंगे। प्रभारी अर्पित मुदगल होंगे। 13 अप्रैल को गरीब कल्याण अन्न योजना के हितग्राहियों से बातचीत। राशन दुकानों पर बैनर लगाएंगे। प्रभारी श्रीमती सुशीला नरवरिया रहेंगी। 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती पर सभी बूथों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। बस्तियों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रभारी मनोज अनंत होंगे। 15 अप्रैल अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय एसएचजी का अभिनंदन किया जाएगा। खेल प्रदर्शनी जिला स्तर पर होगी। प्रभारी रामप्रकाश माझी रहेंगे। 16 अप्रैल को असंगठित श्रमिक सम्मेलन होगा। ई-श्रमिक कार्डधारियों का सम्मेलन करेंगे। प्रभारी धर्मेन्द्र तिवारी होंगे।

अन्य कार्यक्रम

17 अप्रैल को वित्तीय समावेशी गौरव दिवस पिछड़ावर्ग मोर्चा, स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से होगा। प्रभारी नीरज शर्मा होंगे। 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यक्रम होंगे, प्रभारी गुरुदेव नरवरिया। 19 को आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया जाएगा। प्रभारी संजीव नायक रहेंगे और 20 अप्रैल को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गुमनाम स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का अभिनंदन किया जाएगा। प्रभारी सज्जन यादव होंगे।