भिण्ड, 06 अप्रैल। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन प्रवीण फुलपगारे ने जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभागार में ली। बैठक में एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, विभिन्न दलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य एवं रिटर्निंग ऑफीसर उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन प्रवीण फुलपगारे ने कहा कि मतदाता सूची का अपडेशन किया जा रहा है। मतदाता सूची के अंतर्गत 11 अप्रैल तक दावे आपत्तियां लेने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आप जब भी फील्ड में जाएं तो प्राधिकरण कर्मचारी चिन्हित जगह पर बैठ रहा है कि नहीं उसको भी देख सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अगर आपत्ति है या नाम घटना, जोडऩा, संशोधन के संबंध में सीधे रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। बैठक में विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के मोबाईल नंबर की सूची उपलब्ध कराई गई। मतदाता सूची में एक व्यक्ति का एक स्थान पर ही नाम रहेगा। इसके साथ ही दलों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने सुझाव भी दिए जिस पर हल करने का आश्वासन दिया।