करौली घटना के विरोध में विहिप व बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

मुख्यमंत्री गहलोत का पुतला फूंक कर राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग की

भिण्ड, 05 अप्रैल। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ने राजस्थान के करौली जिले में हुई पथराव की घटना के विरोध में राजस्थान सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन फूफ थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी को सौंपा। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने फूफ-अटेर तिराहे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला भी जलाया।
ज्ञापन में बताया गया है कि अभी कुछ दिन पूर्व सालासर मन्दिर के पास हाईवे पर निर्मित भगवान राम दरवार के स्वागत द्वार को रातों-रात तुड़वा दिया गया एवं गत दो अप्रैल को जिला करौली राजस्थान में हिन्दू समाज द्वारा नव वर्ष उत्सव पर शांतिप्रिय ढंग से जुलूस निकाला जा रहा था, जिस पर एफपीआई संगठन जो कि कई राज्यों द्वारा वैन किया जा चुका है और यह एक मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन है, जिसके द्वारा पूर्व योजना के तहत हिन्दू जुलूस के ऊपर पथराव किया गया। जिससे हिन्दू समाज के 50 से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हुए। इस संगठन को राज्य सरकार का समर्थन प्राप्त है। इसलिए इस कट्टरपंथी संगठन को वैन कर राजस्थान सरकार को तत्काल प्रभाव से वर्खास्त किया जाए। ज्ञापन विहिप के गौरक्षा प्रमुख विशंभर सिंह भदौरिया, जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी दीक्षित, करणी सेना अध्यक्ष आदित्य भदौरिया के नेतृत्व सौंपा गया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और करणी सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे।