12 से 14 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन के संबंध में बैठक

अशासकीय विद्यालयों के संचालकों को वैक्सीनेशन शत प्रतिशत कराने के दिए निर्देश

भिण्ड, 29 मार्च। 12 से 14 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन के संबंध में अशासकीय विद्यालयों के संचालकों की बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि जिले में ऐसे कितने शासकीय एवं अशासकीय स्कूल संचालित हैं, जिनमें 12 से 14 वर्ष तक के बच्चे अध्ययनरत हैं, कितने अशासकीय स्कूल ऐसे हैं जिनमें 12 से 14 वर्ष के बच्चों की संख्या 50 से अधिक है। उन्होंने भिण्ड शहरी क्षेत्र में संचालित अशासकीय स्कूलों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों के वैक्सीनेशन को गंभीरता से लें और संयुक्त रूप से कार्य करें। एक भी छात्र, छात्रा वैक्सिनेशन से वंचित न रहे ये स्कूलों की जिम्मेदारी है।