भिण्ड, 29 मार्च। मेहगांव के पूर्व विधायक राकेश शुक्ला ने अपने शुभचिंतकों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि हमारे जन्मदिन पर माला, केक, होर्डिंग-बैनर आदि पर पैसा खर्च न करें। आप सभी से आग्रह है कि आप जहां पर निवास कर रहे है वहीं पर गर्मी के सीजन को देखते हुए पक्षियों के खाने पीने की व्यवस्थाएं करें। आप सब लोगों से विनम्र अपील है कि हमारे जन्मदिन पर एक अप्रैल 2022 को पेड़ पर, घर की छत पर अथवा दीवाल पर जहां छाया रहती हो पक्षियों के लिए दाने और पानी की व्यवस्था करें, यही हमारे जन्मदिन पर आप सब की शुभकामनाएं होंगी। यदि इस प्रकार नेताओं की सोच बदले तो समाज में इसका असर अलग ही दिखाई देगा, इस पहल की क्षेत्रीय लोगों ने भारी प्रशंसा की है।