सिटी सेंट्रल की छात्रा नैंशी भदौरिया ने कक्षा पांचवी में किया स्कूल टॉप

भिण्ड, 29 मार्च। सिटी सेंट्रल स्कूल भिण्ड में अध्ययनरत छात्रा नैंशी भदौरिया कक्षा पांचवीं ने एक बार पुन: अपने विद्यालय का नाम रोशन करते हुए मंगलवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान पाकर अपने शिक्षक गुरुओं व परिवार का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर स्कूल संचालक राजेश शर्मा एवं आलोक शर्मा, पुनीत शर्मा, बीएस पाल, प्रभात पाठक, प्रबल प्रताप सिंह सहित तमाम शिक्षकों ने बिटिया नैंशी को बधाई देते हुए सम्मानित किया।