आईटीआई परिसर में रोजगार मेला आज

भिण्ड, 28 मार्च। आत्मनिर्भर मप्र निर्माण के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड द्वारा प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन 29 मार्च को सुबह 11 बजे से शा. आईटीआई परिसर में किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में मालनपुर की जमना ऑटो इडस्ट्रीज लिमिटेड, व्हीआरएस फूड्स, शिवशक्ति बायोटेक गुजरात, डीडीयूजीकेवाय, एसआईएस सिक्योरिटी एवं अन्य कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती हेतु योग्यता न्यूनतम हाईस्कूल से पोस्ट ग्रेजुएशन तक कंपनी अनुसार अलग-अलग रहेगी। मेले में आने वाले आवेदकों को कोविड गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।

जिले में आयुष सप्ताह आज से तीन तक

भिण्ड। प्रमुख सचिव सह आयुक्त आयुष विभाग मप्र शासन भोपाल के आदेश अनुसार एवं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन में तथा जिला आयुष अधिकारी भिण्ड के नेतृत्व में आयुष विभाग भिण्ड द्वारा ती अप्रैल तक आयुष सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 29 मार्च को शा. बालक उत्कृष्ट मावि मेहगाव में, 30 मार्च को होम्यो औषधालय सर्वा गोहद में, 31 मार्च को नरसिंह मन्दिर मौ में, एक अप्रैल को शंकरजी का मदिर तालाव के पास पुर में, दो अप्रैल को एकीकृत शामावि परा अटेर में एवं तीन अप्रैल को मिहोनी माता मन्दिर दबोह में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा, परामर्श, योग एवं जनजाग्रति शिविर आयोजित किए जाएंगे।