भिण्ड, 08 जुलाई। जिले में खनिज विभाग की मिलीभगत से कई बीघा कृषि भूमि पर रेत ठेकेदारों द्वारा जबरन कब्जा कर बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। किसानों द्वारा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उक्त आरोप पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने लगाया है।
पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्राम खेरा श्यामपुरा तहसील भिण्ड के निवासी प्रताप सिंह पुत्र हाकिम सिंह ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी उमरी को लिखित शिकायत की है, जिसमें कृषि भूमि पर नवीन शर्मा पुत्र त्रियुगीनारायण शर्मा, सतीश शर्मा पुत्र जयनारायण शर्मा व बुद्धसिंह पुत्र मकरंद सिंह ने आवेदक की भूमि पर कब्जा कर बड़े पैमाने पर रेत का अबैध उत्खनन कर रहे हैं। आवेदक और उसके पुत्र को आए दिन गाली गलौज करना तथा 307 के फर्जी मुकद्दमा में फसाने की धमकी दी जा रही है। आवेदक के परिवार के साथ रेत माफियाओं द्वारा कभी भी कोई घटना को अंजाम दिया जा सकता है, सभी आपराधिक छवि के लोग हैं। पूर्व विधायक ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से मांग की है कि रेत माफिया के कब्जे में जो भी भूमि है, उसे तत्काल खाली कराया जाकर पीडि़त परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।