भिण्ड, 26 मार्च। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन मे भिण्ड जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब की धरपकड़ की कार्रवाई के तहत शनिवार को मौ थाना पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड कमलेश खरपुसे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस गोहद) नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में आरोपी शाहरुख खान पुत्र मुन्ना खान उम्र 30 साल निवासी शीतला कालोनी, माधव नगर, मालनपुर जिला भिण्ड को अवैध शराब परिवहन करते हुए शाम करीब 6.30 बजे सेवढ़ा रोड तहसील के पास से सात पेटी मदिरा मसाला (लाल) एवं चार पेटी देशी मदिरा (सफेद), चार पेटी हेंटर वीयर कुल कीमत 55 हजार 440 रुपए की मुखबिर की सूचना पर से पकड़कर उसके कब्जे से जब्त की है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह मंगरौल जिला दतिया के शासकीय ठेका जो अशोक शिवहरे का ठेका है, वहां से कुल 15 पेटी शराब व वीयर अपनी ऑटो क्र. एम.पी.07 आर.ए.6999 में लेकर मालनपुर तरफ जा रहा था। आरोपी शाहरुख खान पुत्र मुन्ना खान उम्र 30 साल निवासी शीतला कालोनी माधव नगर मालनपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में मौ थाना निरीक्षक शिव सिंह यादव, उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह यादव, आरक्षक अजय यादव, सुभाष सुमन, रंजीत सिह, दीवान की सराहनीय भूमिका रही है।