भिण्ड, 26 मार्च। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा गुम अवयस्क बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु ‘आपरेशन मुस्कान’ संचालित है। आपरेशन मुस्कान के अंतर्गत जिले मे गुम अवयस्क बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है, जिसका पर्यवेक्षण अति पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे द्वारा किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार फरियादी ने 26 फरवरी 2022 को थाना मौ पर रिपोर्ट की थी कि उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है, जिस पर से थाना मौ पर अपराध क्र.38/22 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। उक्त निर्देशों के अनुपालना हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गोहद नरेन्द्र सोलंकी के निर्देशन मे थाना प्रभारी मौ निरीक्षक शिवसिंह यादव के नेतृत्व मे अपहर्ता की दस्तयाबी हेतु गठित टीम द्वारा शुक्रवार को अपहर्ता को सकुशल दस्तयाब किया गया है। बालिका की दस्तयाबी में थाना मौ के उपनिरीक्ष उपेन्द्र सिह धाकड़, सायबर सेल के सउनि सत्यवीर, आरक्षक आनंद दीक्षित, महिला आरक्षक थाना मौ अंचल जादौन, आरक्षक ओमवीर सिंह, आरक्षक चालक अचित्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।