गर्मी में पानी की परेशानी न हो, हैण्डपम्पों को दुरुस्त कराएं

भिण्ड, 26 मार्च। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भिण्ड एवं समस्त सहायक यंत्री, उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग जिला भिण्ड से कहा है कि वर्तमान समय में ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ हो चुकी है। ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ होने के साथ ही जनसमुदाय को पीने की पानी की परेशानी ना हो, इस हेतु जगह जगह परआप आपके विभाग द्वारा लगे हुए पानी के हैण्डपंप चालू हालत में रहना अतिआवश्यक है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने उपरोक्त संबंध में निर्देशित किया जाता है कि आप अपने विभाग अंतर्गत संबंधित अधिकारियों, मैदानी अमले से समन्वय करते हुए खराब हैण्डपंपों को सुधरवाने हेतु तत्काल समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें, ताकि आगामी गर्मी के समय में किसी भी विपरीत स्थिति का सामना न करना पड़े। साथ ही प्रतिदिन की हैण्डपंप सुधार की रिपोर्ट ब्लॉक वाईज भेजना सुनिश्चित करें।