भिण्ड, 26 मार्च। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकाय को कहा है कि वर्तमान समय में ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ हो चुकी है। ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ होने के साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसमुदाय को पीने की पानी की परेशनी न हो इस हेतु जगह-जगह पर प्याऊ लगाने की आवश्यकता है।
कलेक्टर ने इस संबंध में निर्देशित किया है कि आप अपने विभाग के माध्यम से एवं एनजीओ व समाजसेवी संस्थाओं आदि के सहयोग से जनसमुदाय हेतु पीने के पानी की व्यवस्था एवं जगह-जगह आवश्यकतानुसार प्याऊ लगवाए जाने हेतु कार्रवाई करें। साथ ही साथ पशु पक्षिओं हेतु पीने के पानी की व्यवस्था अनुसार जगह-जगह समुचित स्थानों पर कराई जाए।