भिण्ड, 26 मार्च। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी गोहद, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग गोहद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहद एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी गोहद को निर्देश देते हुए कहा है कि वर्तमान समय में ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ हो चुकी है।
ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ होने के साथ ही पूर्व के वर्षों में यह देखा गया है कि नगर पालिका गोहद क्षेत्र में पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। नगर पालिका परिषद गोहद में पेयजल सप्लाई हेतु पानी बेसली बांध से लिया जाता है। इस हेतु वैसली डेम में गोहद क्षेत्र के लिए पानी की पर्याप्तता अत्यंत आवश्यक है। विगत वर्ष में भी यह देखा गया था कि गर्मी के समय बेसली बांध पर पानी अत्याधिक कम रह जाने के कारण गोहद क्षेत्र में पेयजल हेतु जलसंकट पैदा हुआ था। यह स्थिति पुन: निर्मित न हो इस हेतु पूर्व से ही आवश्यक तैयारी एवं समन्वय सुनिश्चित कर लिया जाए।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि गोहद क्षेत्र में पेयजल संकट के निदान हेतु आपसी समन्वय करते हुए बेसली डेम में पानी की उपलब्धता एवं पिलौआ एवं कोतवाल बांध से बेसली डेम में पानी छोड़ा जाता है वहां पर भी पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता रहे इस हेतु आवश्यक कार्रवाई अभी से ही सुनिश्चित कर ली जाए। जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से भी वैसली डेम में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए। उक्त गतिविधियों की समीक्षा प्रतिदिन अनुविभागीय दण्डाधिकारी गोहद की अध्यक्षता में प्रतिदिन की जाए, ताकि आगामी गर्मी के समय किसी भी विपरीत स्थिति का सामना न करना पड़े।