खेरिया गांव की शासकीय शिक्षिका के साथ की मारपीट, मामला दर्ज

भिण्ड, 15 मार्च। मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खेरिया में शासकीय शिक्षिका के साथ ग्राम वासियों ने मारपीट कर दी।
जानकारी के अनुसार ग्राम खेरिया के शा. प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक लीलावती बघेल को आज ग्राम खेरिया के निवासी विजय कुशवाह, खिलोनी देवी, सूरज कुशवाह व विष्णु कुशवाह स्कूल पर आए और बिना पूछताछ के गालियां देने लगे और बोले तुम हमारे विष्णु को स्कूल में क्यों डांटती हो, तो शिक्षिका ने गालियां देने से मना किया। इस पर चारों लोगों ने मिलकर शिक्षिका के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी। जिसके बाद स्कूल का अन्य स्टाफ आशादेवी एवं स्कूल की स्वयं सहायता समूह की किरण देवी मुझे बचाने लगी तो उन्होंने किरण देवी की भी लात घूसों के साथ मेरी मारपीट कर दी।