संभागीय टीम ने नगर परिषद मौ का किया निरीक्षण

भिण्ड, 14 मार्च। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 2022 के तहत किए जा रहे सर्वक्षण के क्रम में सोमवार को संभागीय टीम ने नगर परिषद मौ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौ सीएमओ रमेश सिंह यादव एवं नोडल अधिकारी इंजी. मनीष कुमार शर्मा, सफाई दरोगा एवं स्वच्छता टीम तथा समस्त स्टाफ और कंसलटेंट गरुण सॉल्यूशन भी मौजूद थे। टीम ने बाजार में जाकर भ्रमण किया, इस दौरान लोगों से चर्चा हुई, जिसमे लोगों दौरा टीम को बताया दिन में दो बार और रात्रि में सफाई व्यवस्था देखने को मिल रही है। कुछ मेडिकल संचालकों ने डस्टबिन रखने की बात कही।
संभागीय टीम के सत्येन्द्र सिंह यादव ने पहले सफाई व्यवस्था अच्छी पाई और व्यवस्था को व्रत रखने के निर्देश दिए ओर साथ ही एफएसटीपी एमआरएफ प्लांट का भी निरीक्षण किया और प्रवेश द्वार लगाए जाने के निर्देश दिए निर्दोशों के क्रम में नगरी निकाय द्वारा गतिविधियां पूर्ण की जाए, मोहन नगर परिषद टीम स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में लगातार अपनी भूमिका निभा रही है एवं मन से कार्य कर रही है।