होली एवं बारात-ए-आजम के त्योहार को लेकर मेहगांव में शांति समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 14 मार्च। आगामी त्योहार होली एवं मुस्लिम त्योहार बारात-ए-आजम को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए सोमवार को एसडीएम कार्यालय मेहगांव में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम वरुण अवस्थी, एसडीओपी आरकेएस राठौर, तहसीलदार आरएन खरे, नायब तहसीलदार रंजीत सिंह कुशवाह, योगेन्द्र सिंह तोमर नगर परिषद सीएमओ, जनपद सीईओ अतुल सक्सेना, थाना प्रभारी डीबीएस तोमर विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस दौरान एसडीएम वरुण अवस्थी ने कहा कि पावन पर्व होली को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए। साथ ही नगर में जलने वाली बड़ी होली के स्थान का जायजा लिया जाए, वहीं होली के दिन बिजली पानी की व्यवस्था के लिए नगर परिषद सीएमओ और बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसी के साथ बारात-ए-आजम को लेकर शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सैंथिया, सुरेश राजौरिया, रामनिवास सिंह भदौरिया सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता, पत्रकार एवं सभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।