समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 14 मार्च। समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि होली के त्योहार को देखते हुए माह फरवरी 2022 का वेतन किसी भी कर्मचारी का नहीं रुके इस बात का ध्यान सभी कार्यालय प्रमुख एवं आहरण एवं संवितरण अधिकारी रखे। उन्होंने कहा कि जिन कार्यालय प्रमुखों ने अधिकारी/ कर्मचारियों के ईएसएस फीडिंग नहीं की है वे तत्काल ईएसएस फीडिंग कराएं। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, संयुक्त कलेक्टर आरए प्रजापति, एसडीएम भिण्ड उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण में अच्छी प्रगति लाने वाले अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि आगे भी इसी तरह से अच्छा कार्य करते रहे। जिन अधिकारियों द्वारा लंबित शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरती जाने पर सात दिवस का वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कृषि, आदिम जाति कल्याण, षिक्षा विभाग, पीएचई, खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, सहकारिता, श्रम, राजस्व विभाग, पीडब्ल्यूडी, परिवहन विभाग आदि की एक-एक विभाग की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने समस्त नगरीय निकाय के सीएमओ से नाले की सफाई में धीमी गति को देखते हुए कहा कि प्रत्येक नाले की साफ-सफाई की जावे और उसके फोटोग्राफ्स भेजे। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सूची तत्काल तैयार की जाकर प्रस्तुत की जाए। बैठक में तहसीलदारों से कहा कि सप्ताह में एक बार पटवारियों की मीटिंग अवश्य लें, मीटिंग के दौरान कार्यों की समीक्षा करें।