सर्वे भवंतु सुखिन सामाजिक समिति डिड़ी ने चलाया स्वच्छता अभियान
भिण्ड, 13 मार्च। सर्वे भवंतु सुखिन सामाजिक समिति द्वारा ग्राम डिड़ी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें रुकी हुई नालियों में जो कचरा था, उसे बाहर निकाल कर नालियों को साफ किया। कचरा नालियों में होने की वजह से नालियों का पानी इधर-उधर सड़क पर दल दल के रूप में बह रहा था। तभी संगठन के सभी सदस्यों ने मिलकर नालियों से कचरा साफ करने का जिम्मा लिया और इस कार्य में जुट गए। जिस जगह पानी भरा हुआ था, उस जगह दलदल व गंदगी हो गई थी तथा मलेरिया और डेंगू का लार्वा बन रहा था बीमारियां पनपने की आशंका बनी हुई थी। युवाजनों ने मिलकर इस कार्य को सफल बनाने का बीड़ा उठाया और कार्य में जुट गए। रुके हुए पानी को सही दिशा नाली द्वारा दी और उस जगह को दलदल मुक्त बनाया।
एडवोकेट आशुतोष शर्मा नंदू ने बताया कि युवा शक्ति यदि मन में कुछ करने के लिए प्रण कर ले तो निश्चित रूप से वह कार्य सफल व श्रेष्ठ बनता है। स्वच्छता अभियान डिड़ी गांव में चलाया गया। इसी तरह निरंतर स्वच्छता पौधारोपण जैसे कार्य हमारे संगठन द्वारा ग्रामोत्थान के लिए किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से जिन युवाओं ने श्रमदान देकर स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी दी। इस कार्य में आकाश शर्मा, कौशल यादव, सौरव यादव, मनीष यादव, चरण सिंह उर्फ चन्ने, दीपक यादव, अर्जुन यादव, देवू यादव, बलराम उर्फ बल्लू, देव शर्मा उर्फ कृष्णा आदि ग्रामीणजनों का विशेष सहयोग रहा। अंत में कार्यक्रम की अगली रूपरेखा तैयार की गई।