किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ने किया रामलीला का उद्घाटन

भिण्ड, 13 मार्च। श्री बांकेबिहारी रामलीला कला मण्डल के तत्वावधान में शहीद पार्क वाटर वक्र्स में सोमवार से रामलीला का आयोजन शुरू हो गया है, रामलीला का उद्घाटन भारतीय किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय दैपुरिया ने किया।
इस अवसर पर दैपुरिया ने धर्मप्रेमी बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि रामलीला के माध्यम से समाज को अपने धर्म, संस्कृति और अपनी परंपराओं की याद दिलाते हैं। भगवान राम के जीवन से हमें प्रेरणा लेकर समाज और देश का विकास करना चाहिए। आज ग्रामीण कलाकारों को उपेक्षित किया जा रहा है टीवी और सोशल मीडिया के द्वारा हमारे धर्म और संस्कृति को नष्ट करने का सुनियोजित षडय़ंत्र चल रहा है। इस अवसर पर राजेन्द्र पुरोहित, विपिन उपाध्याय, अशोक भदौरिया ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में रामप्रकाश तिवारी, अविलाख सिंह भदौरिया एडवोकेट भी मौजूद रहे।