आवारा सुअरों की समस्या से आलमपुर के नागरिक परेशान

भिण्ड, 11 मार्च। आलमपुर कस्बे में आवारा रूप से विचरण करने वाले सुअर जहां किसान और व्यापारियों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। तो वहीं दो पहिया वाहन चालकों के लिए भी मुसीबत बन गए हैं। आलमपुर कस्बे की सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में आवारा रूप से घूमने फिरने वाले सुअरों में से कब कौन सुअर किसकी मोटर साइकिल के सामने आ जाए कोई भरोसा नहीं है।


नागरिकों का कहना है कि आलमपुर कस्बे के अधिकांश सुअर पालकों द्वारा अपने अपने पालतू सुअरों को खुला छोड़ दिया जाता है। आवारा रूप से विचरण करने बाले सुअर जहां किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है। तो वहीं व्यापारियों की दुकानों पर रखी खाद्य सामग्री पर मुंह मार देते हैं। जिससे किसान और व्यापारी दोनों ही परेशान हैं। यही नहीं आलमपुर बाजार में आवारा रूप से विचरण करने वाले सुअर दो पहिया वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का कारण बन रहे है। अभी तक कई दो पहिया वाहन चालक मोटर साइकिल के सामने सुअरों के दौड़ कर आने से घायल हो चुके हैं। बीते शुक्रवार को बस स्टेण्ड के समीप एक मोटर साइकिल चालक के सामने अचानक सुअर दौड़ कर आ गया। जिससे मोटर साइकिल चालक सुअर से टकराने के पश्चात सड़क पर गिरकर घायल हो गया। कस्बे के किसानों, व्यापारियों तथा आम नागरिकों का कहना है कि आलमपुर कस्बे में आवारा रूप से विचरण करने वाले सुअरों पर अंकुश लगाने को लेकर कई बार नगर परिषद अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवेदन निवेदन कर चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद नगर परिषद आलमपुर द्वारा लोगों की इस महत्वपूर्ण समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।