भिण्ड, 11 मार्च। जिले के मालनपुर कस्बे में आयोजित सेंटर आफ इंडियन टे्रड यूनियन सीटू की बैठक में सीटू के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास गोस्वामी ने 28 व 29 मार्च की ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के संबंध में औद्योगिक क्षेत्र की यूनियनों के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए यूनियन नेता तन-मन से जुट जाएं। बैठक की अध्यक्षता चोखेलाल ने की।
उन्होंने कहा कि मालनपुर में पहले से ही श्रम कानूनों का पालन नहीं किया जा रहा है। जबकि हम केन्द्र सरकार व राज्य सरकार से न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए किए जाने की मांग कर रहे हैं, जिसके लिए हम हस्ताक्षर अभियान भी चला रहे हैं, इसको हम श्रम आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भेजेंगे। उन्होंने न्यूनतम वेतन का पुनरीक्षण करने की बात करते हुए कहा कि वेतन का पुनरीक्षण पांच वर्ष के अंतराल में किया जाना चाहिए, लेकिन 2015 से अभी तक नहीं किया गया है। प्रदेश में जिन अधिसूचित आयोजनों में आठ घण्टे के कार्य दिवस का निर्धारण हैं, वहां भी 12-12 घण्टे काम लिया जा रहा है और अतिरिक्त कार्य का नियम अनुसार भुगतान नहीं दिया जा रहा है। तमाम असंगठित क्षेत्र ऐसे हैं, जहां के श्रमिकों को न्यूनतम वेतन मिलता ही नहीं है। इन परिस्थितियों में मांग की गई कि न्यूनतम वेतन का पुनरीक्षण कर बेलगाम महंगाई को दृष्टिगत रखते हुए अकुशल श्रेणी का 26 हजार रुपए का आधार बनाकर अर्ध कुशल, कुशल, अतिकुशल श्रेणी की न्यूनतम वेतन दरों में वृद्धि की जाए। महंगाई के निष्प्रभावीकरण हेतु प्रति पाइंट 10 की दर से महंगाई भत्ते का प्रावधान हो। सभी तरह के श्रमिक आशा, हम्माल, पल्लेदार, ड्राइवर, कंडेक्टर, हेल्पर, निर्माण सहित सभी श्रमिकों को न्यूनतम वेतन की परिधि में लाकर न्यूनतम वेतन सुनिश्चित हो। जिन नियोजनों में न्यूनतम वेतन लागू है, वहां आठ घण्टे के कार्य दिवस पर आधारित न्यूनतम वेतन सुनिश्चित कर अतिरिक्त काम हेतु नियमानुसार दोगुनी दर से भुगतान करने आदि मांगों को लेकर हड़ताल का आह्वान किया गया है।
उन्होंने मीटिंग के बाद पत्रकारों से भी चर्चा की और कहा कि हमारी बैठक में तय किया गया है कि हमारे नेता व कार्यकर्ता क्षेत्र में पर्चा, पोस्टर, बाल राइटिंग, नुक्कड़ मीटिंग आदि के माध्यम से अभियान चलाएंगे और 23 मार्च को शाम पांच बजे हनुमान चौराहा मालनपुर में भगत सिंह के शहादत दिवस पर आम सभा करेंगे। हड़ताल की पूर्व संध्या पर 27 मार्च को विशाल जुलूस निकालकर 28 व 29 को मालनपुर क्षेत्र में पूर्ण रूप से हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान करेंगे। इसी तरह भिण्ड और गोहद सहित पूरे जिले व प्रदेश में हमारा अभियान चल रहा है। बैठक को वरिष्ठ मजदूर नेता देवेन्द्र कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया। बैठक में रामगोपाल बाल्मीकि, रघुवीर जाटव, राजाराम, श्रीलाल माहौर, लाइकराम कुशवाह, पानसिंह, शाहरुख खान, समीना बानो, सोनू, चंद्रवीर सिंह, हरगोविन्द जाटव, लक्ष्मण सिंह, भारत सिंह पाल, विजय सिंह, वीरेन्द्र सिंह, विनोद जादौन, सतीश आदि शामिल रहे।