आरोपियों के कब्जे से 26 हजार रुपए नगदी बरामद
भिण्ड, 11 मार्च। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को एसडीओपी गोहद के निर्देशन में निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पांच-छह व्यक्ति रेल्वे पटरी के पास जगन्नाथपुरा में जुआ खेल रहे है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु उपनिरीक्षक आशीष यादव मय फोर्स के रवाना होकर रेल्वे पटरी के पास जगन्नाथपुरा में पहुंचे तो पांच-छह व्यक्ति रेल्वे पटरी के पास जगन्नाथपुरा में जुआ खेलते मिले, जिन्हें हमराही फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम लक्ष्मीकांत पुत्र रामानंद शर्मा उम्र 30 साल निवासी ग्राम देवरी थाना मेहगांव, फौदी उर्फ मानसिंह पुत्र रामस्वरूप जाटव उम्र 26 साल निवासी गल्ला मण्डी तिराहे के पास, कैलाश पुत्र गयादीन जाटव उम्र 52 साल निवासी अंबेडकर नगर चौराहा, विनोद पुत्र बाबूराम जाटव उम्र 37 साल निवासी ग्राम गिगंरखी थाना मेहगांव, खेमराज सिंह पुत्र बनवारीलाल जाटव उम्र 28 साल निवासी सुमेर कॉलोनी बताए तथा एक व्यक्ति चन्द्रभान शर्मा निवासी बिरखड़ी मौके का फायदा उठा कर भाग गया। बाद में सभी आरोपी को चेक किया गया तो उनकी जेबों व फड़ से तास की गड्डी व 26 हजार रुपए नगद बरामद किए गए। वापस थाने पर आकर असल अपराध क्र.50/22 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीवद्ध किया गया। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक आशीष यादव, सउनि रामनिवास सिंह, राघवेन्द्र सिंह, बनवारी लाल, अब्दुल शमीम, प्रधान आरक्षक रामनिवास दीक्षित, मनोज शुक्ला, आरक्षक रामकुमार सिंह, अमरदीप सिंह, भीमसेन मीणा, आरक्षक चालक मानसिंह की सरायनीय भूमिका रही।