भिण्ड, 07 जुलाई। जिले के शहर कोतवाली एवं असवार थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के दो मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर कुल चार आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत संतोषी माता मन्दिर के सामने अटेर रोड पर हुई घटना के फरियादी रामू पुत्र रामरतन जाटव उम्र 22 साल निवासी ग्राम परा का पुरा, थाना अटेर ने पुलिस को बताया कि आरोपी गेंदा यादव निवासी ग्राम गडूपुरा थाना देहात ने उसका रास्ता रोक कर शराब के लिए रुपए मांगे, जब फरियादी ने रुपए देने से इन्कार कर दिया तो आरोपी गाली गलौज करने लगा। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 323, 327, 294, 506 भादवि, 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(वीए) एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। उधर असवार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम असवार निवासी फरियादिया श्रीमती मोतीकुंवर पत्नी हरविलास कोरी उम्र 33 साल ने पुलिस को बताया कि घरेलू विवाद को लेकर उसके पति हरविलास एवं सूरज, मानसिंह कोरी निवासी ग्राम बगाउली ने गाली गलौज किया। जब फरियादिया ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।