विजय दैपुरिया बने ब्राह्मण महासभा के जिला महासचिव

जन कल्याण एवं गरीब ब्राह्मण उत्थान के लिए करूंगा कार्य : दैपुरिया

भिण्ड, 10 मार्च। ब्राह्मण महासभा के संरक्षक दंदरौआ सरकार श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास जी महाराज के आशीर्वाद से ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष भगवान दास बाबा सैंथिया ने महासभा के संगठन विस्तार के तहत विजय देपुरिया दुल्हागन वालों को जिला महासचिव के पद पर सर्व सम्मति से मनोनीत किया है।
इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा के नवनियुक्त महासचिव विजय दैपुरिया ने कहा कि संगठन ने जो दायित्व मुझे सौंपा है, उसे में पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करूंगा और समाज के गरीब परिवार के लोगों के जनकल्याण के लिए कार्य करूंगा। इस अवसर पर समाज के सभी वरिष्ठजनो ने दैपुरिया को बधाई दी। जिसमें ब्राह्मण महासभा के जिला कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा संचालक विहारी बाल मन्दिर, उपाध्यक्ष माधोराम शर्मा, कृपाशंकर शर्मा, विनोद पंडित, श्रीनारायण दैपुरिया, मुकेश दीक्षित, अनिल बोहरे, दीपक चौधरी, अनिल भारद्वाज, अशोक भारद्वाज, संतोष बोहरे, केदार चौधरी, राकेश महते सहित सभी विप्र बंधुओं ने बधाई दी।