सब इंस्पेक्टर अनुरागी एवं दीवान शुक्ला का विदाई समारोह आयोजित

भिण्ड, 10 मार्च। फूफ थाने में थाना प्रभारी रहे सब इंस्पेक्टर देवीदीन अनुरागी और दीवान कपिल शुक्ला के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पत्रकार अनुज दीक्षित, अजय तोमर, अरविंद शर्मा, अरविंद कुशवाह, एएसआई हाकिम सिंह, सावंत तोमर, अमानत खान, अंकित, फूफ थाने का समस्त स्टाफ और फूप के आमजन विदाई समारोह में मौजूद रहे। वहीं कमलेश दीवान ने शायराना अंदाज में सब इंस्पेक्टर देवीदीन अनुरागी और दीवान कपिल शुक्ला का विदाई समारोह संपन्न किया।