सेवानिवृति शिक्षकों को किया गया सम्मानित
भिण्ड, 10 मार्च। विद्यालयीन शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक अजीत सिंह कौरव की अध्यक्षता में शामावि इटायली में आयोजित की गई। जिसमें रामावतार शर्मा, रामकिशोर शर्मा, तेजसिंह सिमोलिया, बलसिंह परिहार का सेवानिवृत्ति के बाद विद्यालयीन शिक्षकों ने शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। बैठक में शिक्षकों की पुरानी पेंशन योजना लागू करने पोस्ट कार्ड अभियान चलाने पर मौ इकाई की जिम्मेदारी गजेन्द्र सिंह कुशवाह, प्रहलाद सिंह कुशवाह, मनोज सिंह यादव को दी गई। बैठक में अहिवरण मारवाड़ी वरिष्ठ अध्यापक शा. बालक उमावि मौ को जबरन निलंबित किए जाने की निंदा की गई तथा बहाल करने हेतु ज्ञापन, धरना किए जाने का प्रस्ताव पारित किया। साथ ही लंबे अरसे पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षक, व्याख्यता को योग्यता के आधार पर पदोन्नत किए जाने की मांग की बैठक में शिक्षकों के लंबित स्वतयो निराकरण किए जाने की मांग की।
बैठक को संघ के संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम श्रीवास ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में जर्जर हुई शिक्षा व्यवस्था को गतिशील बनाने एवं शिक्षक एकता बनाए जाने पर जोर दिया। इस अवसर पर बलराम आवरे, मुकेश कुशवाह, बृजमोहन शर्मा, रणवीर यादव, सुनील कुमार, महेश प्रसाद शर्मा, जितेन्द्र गोयल, छविराम शर्मा, राघवेन्द्र गोयल, अखिलेश यादव, मुनेन्द्र तोमर, राकेश राणा, सुरेन्द्र सिंह, सूरजभान सिंह गुर्जर, इन्द्र सिंह राणा, रामनरेश माहौर आदि उपस्थित थे।