समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वालों का किया सम्मान

भिण्ड, 02 मार्च। सामाजिक क्षेत्र में नि:स्वार्थ भाव से जन सेवा का कार्य करने वाले आधा सैकड़ा के करीब जन प्रतिनिधियों, स्थानीय पत्रकारों, विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं का बेहट मौ रोड स्थित इण्डेन गैस एजेंसी के मुख्यालय परिसर में वीर सपूत क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के भिण्ड जिलाध्यक्ष सुरेश छारी ने अपनी टीम के साथ शॉल, श्रीफल, स्वामी विवेकानंद जी का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया है। इस अवसर पर नगर के पत्रकारों को शॉल-श्रीफल के साथ आकर्षक पेन और डायरी भेंट कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह, पूर्व नप अध्यक्ष मर्याद सिंह यादव, मीडिया प्रभारी रामू कुशवाह, आचार्य सुरेन्द्र सिंह, रामअख्त्यार सिंह गुर्जर, राजू मिश्रा, रघुराज सिंह गुर्जर, सुल्तान सिंह मौर्य, रमेश राठौर पत्रकार, सत्येन्द्र यादव, राधाकृष्ण यादव, जीतेन्द्र राजपूत आदि प्रमुख हैं।