भिण्ड, 05 जुलाई। कलेक्टर की अध्यक्षता में सोमवार को अनुविभाग भिण्ड की ग्रामीण, शहरी, फूफ, पीपरी एवं उमरी राजस्व वृत की लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने फूफ, पीपरी एवं ऊमरी की 10-10, भिण्ड नगर की 20 सीएम हेल्पलाइन शिकायतों में संबंधित नायब तहसीलदार, पटवारी से बात की एवं शिकायतों में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंंने शिकायतकर्ताओं से बात की एवं उनकी समस्याओं निराकरण किया तथा शिकायतकर्ता ने संतुष्टिपूर्वक शिकायतें बंद करवाईं। चरथर पटवारी देवेश शर्मा के वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में समय पर उपस्थित नहीं होने पर लोकसेवा प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। प्रत्येक मंगलवार लहार अनुविभाग, बुधवार को मेहगांव, गुरुवार को गोहद एवं शुक्रवार को अटेर अनुविभाग की समीक्षा की जाएगी।