एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पुलवामा शहीदों को दी श्रृद्धांजलि

भिण्ड, 15 फरवरी। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष अंकित तोमर के नेतृत्व में गांधीजी की प्रतिमा पर कैण्डल जलाकर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर राहुल भदौरिया ने कहा कि पुलवामा हमले हुए तीन वर्ष का समय बीत गया, लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार यह पता नहीं लगा पाई कि इस हमले का जिम्मेदार कौन था। जबकि इस हमले में हमारे देश के 40 जवानों की शहादत दी थी। अंकित तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार गद्दारों की सरकार है, उन्होंने वोटों के लिए हमारे जवानों को शहीद कर दिया। जनता और भगवान उन्हें कभी माफ नही करेगा। धन्य हैं वे मां-बाप जिन्होंने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया। श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में समाजसेवी हरिओम भदौरिया, विकास चौधरी, डब्बू पंडित, अंशु, अंशुल, वैभव, कृष्णा, मानू, बंटी, आशीष, कल्याण, भोलू, हेमंत आदि अनेक एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।