भिण्ड, 10 फरवरी। मप्र शासन के बीज एवं फार्म विकास निगम के उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार कुशवाहा गुरुवार को दबोह नगर में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ लहार भाजपा नेता योगेंद्र सिंह (पप्पू) भी मौजूद रहे। राज्यमंत्री के दबोह आगमन पर भाजपा नेता लालता कुशवाह के नेतृत्व में कुशवाह समाज एवं अन्य लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।
यहां बता दें की राज्यमंत्री बनने के बाद डॉ. कुशवाहा का प्रथम आगमन था, जिसके चलते कुशवाह समाज के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यमंत्री मंत्री डॉ. कुशवाह ने कहा कि दबोह के लोगों द्वारा इस प्रकार से स्वागत किया गया, जिससे मुझे अत्यधिक खुशी हुई है। इस मौके पर मातादीन कुशवाह अमाहा, मेहरबान सिंह कुशवाह, दलवीर कुशवाह, नरेन्द्र कुशवाह, रवि कुशवाह, गंगाराम कुशवाह, रिंकू कुशवाह, लल्लू परेछा वाले, लालसिंह कुशवाह, रमेश कुशवाह आदि लोग उपस्थित रहे।