भिण्ड, 10 फरवरी। अपनी लगन एवं मेहनत के चलते मात्र 22 साल की उम्र में उमंग गुप्ता पुत्र रविशंकर गुप्ता निवासी वार्ड क्र.11 बाबा कपूर की गली गोहद ने चार्टर अकाउंटेंट की परीक्षा में देश में 62 प्रतिशत अंक लेकर फाइनल किया है। उमंग गुप्ता बताते हैं कि मेरी प्राथमिक शिक्षा गोहद में निजी विद्यालय में हुई है, इंटर के बाद मैंने सीए की पढ़ाई की और हर परीक्षा में सफलता हासिल की।