भिण्ड, 10 फरवरी। अखिल कोटि ब्रह्माण्ड नायक भगवान श्री राधाकृष्ण, हनुमान जी की कृपा से वार्ड क्र.11 मेहगांव में संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के द्वितीय दिवस भागवताचार्य पं श्री सत्यम दुबे शास्त्री ने अपने मुखारविंद से कालों के काल महाकाल भगवान शिव के विवाह एवं ध्रुव चरित्र का वर्णन व्यास गद्दी से मधुर वाणी से श्रवण कराया। इस अवसर पर श्रोताओं भक्तों ने कथा भरपूर आनंद लिया।