स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन में रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 08 फरवरी। शासकीय महाविद्यालय मेहगांव में मुख्य अतिथि प्राचार्य आरके डबरिया के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्रीमती गिरिजा नरवरिया ने की। इस मौके पर पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के क्षेत्रीय अधिकारी कुलजीत सिंह कौरव मौजूद थे। मंच संचालन आलोक मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को अकाउंटेंट एवं जीएसटी डाटाएंट्री एवं कंप्यूटर द्वारा किए जाने वाले कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के आगे बढ़ते हुए समीक्षा इंस्टिट्यूट द्वारा छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए पीएससी, आईएएस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। साथ ही विद्यार्थियों की जिज्ञासा का भी समाधान किया गया। पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।